Header Ads

Homemade Antifungal Remedies: फंगल इंफेक्शन से छुटकारा दिला सकते हैं ये घरेलू नुस्खे

नई दिल्ली। Homemade Antifungal Remedies: फंगस के आपके शरीर पर सीधा आक्रमण करना फंगल इन्फेक्शन का कारण बनता है। यह हमारे शरीर के ऐसे भागों पर अधिक फैलता है, जहां नमी होती है। जैसे पैरों की उंगलियों के बीच, स्तन, जननांग, नाखूनों और एड़ी में। फंगल इंफेक्शन के लक्षणों में मुख्य रूप से त्वचा के रंग में परिवर्तन, खुजली, त्वचा का लना और लाल होना आदि शामिल हैं। अब आइए जानते हैं कि त्वचा के संक्रमण को दूर करने के लिए इन घरेलू नुस्खों को अपनाया जा सकता है...

1. नींबू
फंगल इंफेक्शन होने पर एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से युक्त नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में ग्लिसरीन, नींबू का रस और सिरका मिलाकर रुई के फाहे की मदद से संक्रमित भाग पर लगा सकते हैं।

tea_tree_oil.jpg

2. मेहंदी पाउडर
मेहंदी पाउडर भी एंटीसेप्टिक गुणों से युक्त होने के कारण फंगल इन्फेक्शन को दूर करने में सहायक हो सकता है। ऐसे में फंगल संक्रमण को दूर करने के लिए आप एक कटोरी में मेहंदी पाउडर और गुलाब जल का पेस्ट बनाकर इसे संक्रमित भाग पर लगा सकते हैं।

thumbnail_1499956929.jpg

3. लहसुन
लहसुन में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल तथा एंटीवायरल गुण मौजूद होते हैं, जो फंगल संक्रमण को दूर करने में सहायक हो सकता है। इसके लिए आप दो लहसुन की कलियों को अच्छी तरह पीसकर इसमें ओलिव ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को संक्रमित भाग पर लगाकर करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से अच्छी तरह साफ कर लें।

garlic.jpg

4. टी ट्री ऑयल
त्वचा के फंगल इन्फेक्शन को दूर करने के लिए एंटीफंगल गुणों से युक्त टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल भी कारगर साबित हो सकता है। इसके अलावा टी ट्री ऑयल के एंटीसेप्टिक गुण फंगल इंफेक्शन को अन्य भागों में पहुंचने से रोक सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में टी ट्री ऑयल के साथ बादाम और ओलिव ऑयल की समान मात्रा डालकर इसे संक्रमित भाग पर लगा सकते हैं।

tea_tree_oil.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/3nlIsA2

No comments

Powered by Blogger.